ई-उपार्जन

से किसानो से अनाज की प्राप्ति के पश्चात, उन्हें अनाज बेचने की रसीद एवं उनके द्वारा बेचे गये अनाज कि राशि सात कार्यालयीन दिवसों में उनके बैंक खाता मे जमा कर दी जयेगी। ई-उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से संग्रहण केन्द्र को अनाज जारी एवं बारदाने जारी तथा बारदाने कि प्राप्ति की जाती है। उपार्जन केन्द्र मे होने वाली अनाज खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया ई -उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से ही की जायेगी।"

 

Coverage Planned


Madhya Pradesh Coverage Planned

E-Uparjan Application द्वारा पूरे मध्यप्रदेश को कवर करने का योजना बनाई गयी जिससे मध्यप्रदेश प्रदेश के हर राज्य के अनाज,गेहूं और धान की मोनिटरिंग की गयी

E-Uparjan Process


Madhya Pradesh Coverage Planned

E-Uparjan की प्रोसेस के अंतगर्त ६ स्टेप आती है जिसके द्वारा माल खरीदने,बेचने और परिवहन आदि ऑपरेशन किये जा सके ताकि एक सही योजना बनाई जा सके